नई दिल्ली: बाइक खरीदने के इच्छुक कम कीमत में स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं। 1st Owner Used Bajaj Pulsar N250 को खरीदने के लिए बेहद कम पैसे देने पड़ेंगे। Bajaj Pulsar N250 को नए मॉडल में खरीदना काफी महंगा पड़ता है। पुरानी बाइक को खरीदना आसान भी होता है और बेचना मुश्किल भी नहीं होता। खरीदकर बेचना चाहो तो दिक्कत भी नहीं होती। बाजार में नई बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये के बीच की रखी है। नई बाइक खरीदने के लिए आपको सिर्फ डाउनपेमेंट 16 हजार रूपए देने है। .

Bajaj Pulsar N250 का फाइनेंस प्लान

कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Pulsar N250 पर कपंनी के द्वारा मिल रहे फाइनेंस प्लान के तहत यह बिक आपको 16,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती हैं। बाकी की रकम आपको बैंक की ओर से 3 वर्ष के लिए और 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर मिल जाएगी। इस लोन पर आपकी ईएमआई हर महीनें 4,512 रुपये के करीब की होगी मंथली देनी होगी।

Bajaj Pulsar N250 का इंजन

Bajaj Pulsar N250 के इंजनकी बात करें तो इसमें कपंनी ने 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है। जो 24.5 PS की अधिकतम पावर के साथ ही 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में क्षमता रखता है। कंपनी ने इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है। वहीं इसमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।