एपल iphone खरीदने का सपना हर किसी का होता है। अभी iphone 16 का दौर चल रहा है। अगर आप iphone 16 खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इन दिनों में खरीद सकते है। पहली बार iphone 16 की प्राइस में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। अभी तक कभी भी iphone 16 की प्राइस 80,000 से कम नही हुई है। अब iphone 16 80,000 से भी कम में सेल हो रहा है। अगर आप iphone 16 खरीदना चाहते है तो डिस्काउंट के बारे में जान लीजिए।
iphone 16 Discount Price
दरअसल iphone 16 का रेट फ्लिपकार्ट पर काफी कम हो चूका है। इन दिनों iphone 16 फ्लिपकार्ट पर 79,900 रूपये में सेल हो रहा है। इस पर बैंक ऑफर भी चल रहे है। अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेते है iphone 16 पर अलग से बैंक डिस्काउंट भी मिल जायेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 5% की छुट दी जा रही है। इतना तगड़ा ऑफर आपको कभी नही मिलेगा यह अभी तक का सबसे कम रेट है।
iphone 16 Features
iphone 16 में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है। जो सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले होगी। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा अन्य कैमरा 12 एमपी का होगा। इसमें सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिल जायेगा। iphone 16 में आपको A18 Chip 6 Core Processor Processor मिल जाता है।
iphone 16 EMI Option
iphone 16 पर इन दिनों काफी अच्छा EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। आप मंथली 2,810 रूपये की EMI करवाकर भी iphone 16 के मालिक बन सकते है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे और इस ऑफर का लाभ ले।