OnePlus जल्द ही अपना एक और प्रीमियम टैबलेट, OnePlus Pad 3R लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस डिवाइस को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि ये टैबलेट जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि FCC लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिलती, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस का ये नया टैबलेट OnePlus Pencil को सपोर्ट करेगा। दिलचस्प बात ये है कि कुछ समय पहले OnePlus Pencil को भी FCC पर अलग से लिस्ट किया गया था।

OnePlus Pad 3R को FCC पर मॉडल नंबर OPD2408 के नाम से रजिस्टर किया गया है। ये दिखाता है कि इसके लॉन्च की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में की जा सकती है। हालांकि OnePlus की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स के आधार पर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा लगाया जा रहा है। सबसे पहले Phonearena ने इस लिस्टिंग के बारे में बताया था।

सबसे पावरफुल एंड्रॉइड टैबलेट हो सकता है Pad 3R:

ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus Pad 3R, जिसे पहले OnePlus Pad 2 Pro के नाम से भी जाना जा रहा था, दरअसल Oppo Pad 4 Pro का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अगर ये अटकलें सही साबित होती हैं, तो OnePlus Pad 3R लॉन्च होने के बाद अमेरिका में सबसे पावरफुल एंड्रॉइड टैबलेट बन सकता है।

OnePlus Pad 3R Features

लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Pad 3R में एक बड़ा और शानदार 13.2 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2400 x 3392 पिक्सल होगा, जो काफी शार्प विजुअल्स देगा। इसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतरीन होगा।

परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट को Qualcomm के लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 (Elite) प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। ये प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग के लिए इसे एक बहुत ही दमदार डिवाइस बनाएगा। इसके साथ ही, पैड में 16GB तक रैम और 256GB व 512GB स्टोरेज के ऑप्शंस मिलने की उम्मीद है।