Redmi 13C 5G फ़ोन ने मार्केट में कमाल कर दिया है। कम कीमत में अच्छे फ़ोन की कमी पूरी करने के लिए यह फ़ोन अच्छा है। मोबाइल की दुनिया का किंग कहे जाने वाली मोटोरोला आज भी टॉप में है। मोटोरोला के नक़्शेक़दम ही रेडमी चल रही है। रेडमी ने भारत में नोकिया का मार्केट ख़त्म कर दिया था। सस्ते फ़ोन की चाह रखने वाले Redmi 13C 5G Startrail Silver को खरीद सकते हैं यह आपको 4 से 8 जीबी रैम में मिल जाएगा। 256 जीबी स्टोरेज के साथ ही आपको बेहतरीन प्रोसेसर भी मिल जाएगा। MediaTek Dimensity 6100+ 5G वाला धांसू प्रोसेसर और 90Hz Display फ़ोन की खूबसूरती बढ़ा देंगे।

Redmi 13C 5G Price And Features

रेडमी ने अपने इस मॉडल में तीन वेरिएंट निकाले हैं। 9 हजार रूपए में 4 जीबी रैम और 11 हजार रूपए में 6 जीबी रैम वाला फ़ोन मिल जाएगा। 8 GB RAM और 256 GB ROM के लिए आपको 15000 रूपए देने पड़ेंगे। मोबाइल की दुनिया में क्रांति पहले से भी ज्यादा आ गई है। इस फ़ोन में 17.12 cm (6.74 inch) Display दिया हुआ है। अच्छे कैमरे के साथ ही 5000 mAh Battery भी दी गई है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए यह मोबाइल बेस्ट है।

Redmi 13C 5G

मोबाइल कोई भी खरीदने से पहले सिर्फ तीन ही चीज देखनी चाहिए। मोबाइल में रैम कितनी जीबी है। स्टोरेज अच्छा है या नहीं है। मोबाइल में डिस्प्ले ख़राब होने वाला तो नहीं है। फ़ोन लॉन्च होने के कुछ समय बाद लेना चाहिए। उस फ़ोन के जब तक आपको रिव्यु पता नहीं हो,तब तक नहीं खरीदना चाहिए। कुछ फ़ोन तो लॉन्च होने के साथ ही सर्विस सेण्टर पहुँच जाते हैं। फ़ोन में कैमरा कम पिक्सेल में चलेगा, लेकिन पिक्चर क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।