Xiaomi ने पिछले साल अगस्त में Redmi 14C 4G को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्जन Redmi 14C 5G बाजार में 6 जनवरी के दिन लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस 5G वेरिएंट की कीमत सामने आ चुकी है। आज हम आपको Redmi 14C 5G में मिलने वाले कुछ अनुमानित फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देगे। इससे आपको Redmi 14C 5G फोन खरीदने के काफी हेल्प मिलेगी।
Redmi 14C 5G Price
एक्स पर एक टिपस्टर के अनुसार भारत में Redmi 14C 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये तय की गई है। हालांकि सेल के दौरान यह फोन 10,999 रुपये से 11,999 रुपये के बीच पेश हो सकता है। लीक जानकारी से यह भी पता चला है कि इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा। जो परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए एक शानदार ऑप्शन है।
Redmi 14C 5G Specifications
Redmi 14C 5G में ब्रांड के अनुसार 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाएगी। जो एक स्मूद और शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करेगी। कंपनी इस फोन को तीन कलर स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल, और स्टारगेज ब्लैक के साथ लॉन्च कर सकती है।इसके अलावा अफवाह है कि इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। कैमरा के बारे में अभी तक खुलासा नही हुआ है।
Redmi 14C Specifications
Redmi 14C अगस्त में लॉन्च किया गया था इसमें 6.88 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह फोन मीडियाटेक Helio G81 चिपसेट, 8GB रैम, और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे में 50MP प्राइमरी और 13MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5160mAh बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है।