अगर आप 20 हजार रुपये के आसपास एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो वीवो (Vivo) का T3 Pro 5G आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। अच्छी खबर ये है कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज से शुरू हुए मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल (Month-End Mobile Fest) में ये फोन कमाल के ऑफर के साथ मिल रहा है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत वैसे तो ₹22,999 है, लेकिन इस सेल में, जो कि 31 मार्च तक चलेगी, आप इसे ₹2000 के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं!
इतना ही नहीं, अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक (Flipkart Axis Bank) का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा। और अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आप इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं, पूरे ₹13,350 तक! हालांकि, ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाली एक्स्ट्रा छूट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर डिपेंड करेगी।
Vivo T3 Pro 5G के धांसू फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यानी आपको एकदम शानदार और स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (Snapdragon 7 Gen 3) प्रोसेसर मिलेगा, जो हर काम को आसानी से हैंडल कर लेगा।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें ऑरा लाइट के साथ एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दे रही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन को पूरे दिन चलाने के लिए इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी आपका फोन बहुत ही कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा। ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 (Funtouch OS 14) पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे सारे जरूरी ऑप्शन्स मौजूद हैं। ये फोन दो शानदार रंगों में आता है – एमरल्ड ग्रीन (Emerald Green) और सैंडस्टोन ऑरेंज (Sandstone Orange)।