वीवो के दो सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra पहले से कम रेट में सेल हो रहे है। कंपनी ने अपने दोनों मिड रेंज और प्रीमियम फोन के प्राइस में कटौती की है। Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra दोनों ही स्मार्टफोन आधुनिक फीचर के साथ आते है। इसमें कंपनी 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50MP का हाई क्वालिटी कैमरा ऑफर करती है। आइये इन फोन की न्यू प्राइस के बारे में जान लेते है।

Vivo T3 Pro and Vivo T3 Ultra new price

Vivo T3 Pro की प्राइस के बारे में बात की जाए तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की प्राइस 24,999 रूपये है। जबकि 256 जीबी वेरिएंट की प्राइस 26,999 रूपये रखी गई है। लेकिन ऑफर के चलते कंपनी ने दोनों वेरिएंट पर 2,000 रूपये की कटौती की है। इसके बाद बेस्ड वेरिएंट 22,999 रूपये और टॉप वेरिएंट 24,999 रूपये में मिलेगा।

Vivo T3 Ultra की प्राइस की बात करे तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की प्राइस 31,999 रूपये है। जबकि 256 जीबी वेरिएंट की प्राइस 35,999 रूपये रखी गई है। लेकिन कंपनी ने इस पर भी 2,000 रूपये का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद Vivo T3 Ultra का बेस्ड मॉडल 29,999 रूपये में मिलेगा।

Vivo T3 Pro and Vivo T3 Ultra Features

Vivo T3 Pro और Ultra में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो 120 HZ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसकी brightenss को 4500 निट्स पीक तक बढाया जा सकता है। इस वजह से तेज धुप में भी डिस्प्ले क्लीन दिखेगी। फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कंपनी 5500 mAh की 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ बैटरी ऑफर कर रही है।