नई दिल्ली। वीवो के सब-ब्रांड ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition लॉन्च कर दिया है। इस फेन के पेश होते ही मार्केट में खलबली सी मच गई है। कपंनी ने इस फोन में 6.78 इंच की बडा डिसप्ले देने के साथ 6,400mAh की तगड़ी बैटरी दी है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो यहां हम आपको iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition Price

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन को कपंनी ने चार वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें  12GB/256GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 yuan (लगभग 22,320 रुपये), 16GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 yuan (लगभग 24,670 रुपये), 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2199 yuan (लगभग 25,845 रुपये) और 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2399 yuan (लगभग 28,200 रुपये) के करीब की देखने को मिलती है।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition के फीचर्स

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में इसकी स्क्रीन 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसका फ्रेम रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल,और रिफ्रेश रेट 144Hz का देखने को मिलता है। इस फोन में 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ 12GB / 16GB LPDDR5x रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 5 पर काम करता है।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition की बैटरी

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी गई है।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition का कैमरा

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें  50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फेसिंग कैमरा शामिल है।