इन दिनों आइटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर itel A80 के पोस्टर देखने को मिल रहे है। यह आइटेल का न्यू फोन होने वाला है जो आगामी दिनों में लॉन्च हो सकता है। आइटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर itel A80 के बैक साइड का फोटो शो हो रहा है और कुछ कुछ फीचर्स आदि भी देखने को मिल रहे है। कंपनी इस फोन को 8 हजार से कम में लॉन्च करने वाली है। इसमें 4 जीबी रैम और 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली डिस्प्ले होगी। आइये itel A80 में मिलने वाले कुछ लीक्स फीचर्स के बारे में जान लेते है।
itel A80 Features (संभवित)
सबसे पहले तो itel A80 में कैमरा हाई क्वालिटी का मिलने वाला है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। इसके बाद रैम की बात की जाए तो 4 जीबी की रैम होगी क्योंकि फोन की प्राइस कम होने की वजह से 4 जीबी ही रैम दी जा रही है। इसमें 128 जीबी का स्टोरेज होगा। कीमत के हिसाब से स्टोरेज कंपनी काफी अच्छा दे रही है। इस फोन को IP54 रेटिंग मिलने वाली है। एक ख़ास बात यह भी है की itel A80 में पंच होल डिस्प्ले मिलेगी जो इस फोन को और ज्यादा शानदार बनाती है। itel A80 में मिलने वाली डिस्प्ले 120 HZ का रिफ्रेश रेटप्रदान करेगी।
itel A80 launch date and price
itel A80 फोन की लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक itel A80 फोन की कीमत 8,000 रूपये से कम रहने वाली है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है। लेकिन कंपनी ऑफिशियल साईट पर टीज किया गया है इस वजह से माना जा सकता है की itel A80 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।