रियलमी अपने नए स्मार्टफोन्स को लगातार लॉन्च कर रहा है और अब कंपनी एक और स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। इस नए फोन का मॉडल नंबर RMX5090 है जिसे हाल ही में TENAA पर लिस्ट किया गया है। हालांकि फोन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन Realme GT 7 हो सकता है। फिलहाल कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स TENAA डेटाबेस में जरूर दिखाई दिए हैं।
24GB RAM And AMOLED display
TENAA डेटाबेस के अनुसार रियलमी का यह नया स्मार्टफोन 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जो 1.5K रेजॉलूशन और हाई ब्राइटनेस के साथ पेश होगा। यह डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट के साथ यूजर्स को बेहतरीन एक्स्पीरियंस प्रदान कर सकता है। फोन में पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट हो सकता है जिसकी क्लॉक स्पीड 4.3GHz होगी। बताया जताई जा रही है कि यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट हो सकता है। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 24GB तक की रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेगा जो इसे एक दमदार स्मार्टफोन बना सकता है।
Dual rear camera setup for photography
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी के शौकिनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 6310mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है। जो फुल चार्ज में लोंग टाइम चलने वाली होगी। सिक्युरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे स्मार्ट फीचर्स होंगे। कनेक्टिविटी के लि, फोन में ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड और सभी जरूरी ऑप्शन मिल सकते हैं जो यूजर्स को बेहतरीन एक्स्पीरियंस प्रदान करेंगे।