अगर आप Realme GT 7 Pro खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नए साल के मौके पर आपको शानदार डिस्काउंट मिल सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस समय इस स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दी जा रही है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको अतिरिक्त बचत का भी मौका मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि Realme GT 7 Pro पर मिलने वाली ये डील और ऑफर्स क्या हैं और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

Realme GT 7 Pro Price & Offers

Realme GT 7 Pro का 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस समय Amazon पर 59,999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है जिससे स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 56,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपना पुराना फोन देकर 30,350 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।

Realme GT 7 Pro Specifications

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की LTPO Eco² OLED डिस्प्ले है जो 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन और 6000 निट्स ब्राइटनेस के साथ शानदार विज़ुअल प्रदान करती है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर और 12GB/16GB रैम के साथ आता ह जो फोन को फास्ट और स्मूथ चलाने में मदद करता है। 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। यह फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से बचाव करता है। कनेक्टिविटी में 5G, वाई-फाई 7, NFC, और USB Type-C जैसे ऑप्शन मिलते हैं।