Realme GT 8 Pro: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी (Realme) अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro पर काम कर रही है। हाल ही में चीन के एक जाने-माने टिप्सटर ने इस आने वाले फोन के कुछ संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, ये स्मार्टफोन नेक्स्ट-जेनरेशन स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 (Snapdragon 8 Elite 2) प्रोसेसर के साथ आएगा और उम्मीद है कि इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT 8 Pro लॉन्च होने के बाद Redmi K90 Pro, iQOO 15 सीरीज और OnePlus 14 जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है, जो कि इसी साल के अंत तक चाइनीज मार्केट में आने की उम्मीद है। पिछले साल Realme GT 7 Pro को नवंबर में लॉन्च किया गया था, इसलिए GT 8 Pro का लॉन्च भी लगभग इसी समय के आसपास हो सकता है।
Realme GT 8 Pro Price
जाने-माने टिप्सटर स्मार्ट पिकाचू ने सोशल मीडिया पर बताया है कि Realme GT 8 Pro में सबसे दमदार स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में यूजर्स को 2K रेजॉल्यूशन वाली फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
उम्मीद है कि इस डिवाइस में 7,000mAh से भी बड़ी बैटरी मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें पिछली जेनरेशन की तरह ही पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, बाकी फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि मौजूदा GT 7 Pro के मुकाबले इसमें कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।
Realme GT 7 Pro के मुख्य फीचर्स पर एक नजर
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO Eco² OLED+ स्क्रीन है, जिसका रेजॉल्यूशन 2780×1264 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (Snapdragon 8 Gen 3) प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है और इसमें 5,800mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन के पिछले हिस्से में 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ), 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (f/2.65 अपर्चर और 120x हाइब्रिड जूम के साथ) दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन को IP68 और IP69 रेटिंग भी मिली हुई है।
फैक्ट चेक:
यह जानकारी चीन के एक लोकप्रिय टिप्सटर द्वारा लीक किए गए Realme GT 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स पर आधारित है। Realme ने अभी तक इस फोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।