इन दिनों मार्केट में काफी सारी कंपनी के बजट फ्रेंडली फोन मौजूद है। जिसमे से एक Realme Narzo N61 फोन भी माना जाता है। रियलमी का नार्जो सीरीज अब तक का सबसे सक्सेसफुल सीरीज रहा है। नार्जो में आपको सस्ते से महंगे बजट के फोन देखने को मिल जाएगे। लेकिन Realme Narzo N61 कंपनी का सबसे सस्ता नार्जो सीरीज का फोन है। अगर आप बजट में अच्छा और भरपूर फीचर्स वाला फोन चाहते है तो Realme Narzo N61 से बेस्ट कोई और हो ही नही सकता। आइये Realme Narzo N61 में मिल रहे ऑफर, प्राइस और फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Realme Narzo N61 Features
Realme Narzo N61 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। इस फोन की कीमत भले कम है लेकिन डिस्प्ले तो बड़ी ही मिलने वाली है। Realme Narzo N61 फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जो आपको एचडी रीजोलुशन के साथ मिल जाएगी। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। कंपनी Realme Narzo N61 में 5000 mAh की बैटरी ऑफर करती है।
Realme Narzo N61 price
Realme Narzo N61 की कीमत बहुत ही किफायती है। दरअसल फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 8,821 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते मात्र 7,229 रूपये में लिस्टेड हुआ है। आप सिर्फ 7,229 रूपये का भुगतान करके Realme Narzo N61 फोन खरीद सकते है। इतना ही नही अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते है तो यह फोन 5% और कम प्राइस में मिल जायेगा। Realme Narzo N61 फोन को आप मंथली 255 रूपये की EMI पर खरीद सकते है। अगर आप इस फोन को खरीदने का मुड बना चुके है तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस फोन को खरीदे। यह आपके लिए बेस्ट बजट फ्रेंडली फोन साबित हो सकता है।