मोबाइल की दुनिया में फुल वाटरप्रूफ फ़ोन आपको बेहद कम कीमत में मिल रहा है। पानी में कितना डुबो देने पर भी कुछ नहीं बिगड़ेगा। 6000mAh की दमदार बैटरी वाला ये फोन फुल वॉटरप्रूफ है और इस समय ये सबसे कम कीमत में मिल रहा है। दरअसल, फ्लिपकार्ट (Flipkart) की समर सेल में इस फोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है और ये सेल बस खत्म होने वाली है। कंपनी ने इस फोन को इसी साल फरवरी में Realme P3 Pro 5G के साथ लॉन्च किया था। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर भी है। तो चलिए, बिना देर किए जानते हैं कि इस सेल में ये फोन आपको कितने सस्ते में मिल रहा है…

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

जब Realme P3x 5G लॉन्च हुआ था, तब इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹13,999 और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹14,999 थी। इसे आप तीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं – लूनर सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक।

ऑफर में मिल रहा है ₹2000 सस्ता

फिलहाल फ्लिपकार्ट सेल में ये फोन 6GB+128GB वेरिएंट के साथ ₹13,999 की कीमत पर लिस्टेड है। लेकिन अगर आपके पास कुछ खास बैंकों के कार्ड हैं तो आप बैंक ऑफर का फायदा उठाकर ₹2,000 की सीधी छूट पा सकते हैं, जिससे इस फोन की प्रभावी कीमत सिर्फ ₹11,999 रह जाएगी। इतना ही नहीं, इस फोन पर ₹10,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, हालांकि ये आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर डिपेंड करेगा।

Realme P3x 5G की खासियतें

Realme P3x 5G में आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलता है और ये एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक की रैम मिलती है। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है, यानी आपको स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है।

6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही पीछे की तरफ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के साथ-साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है। सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा। मजबूती की बात करें तो ये फोन ‘मिलिट्री ग्रेड’ शॉक रेजिस्टेंस और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है।