नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 Lineup details leak: दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग हर नए साल में आपनी गैलेक्सी S सीरीज की अगली जनरेशन को लॉन्च करती है। अब इस साल की शुरूआत कपंनी गैलेक्सी S25 लाइनअप के 3 नए स्मार्टफोन पेश करती है। हालाकि अभी इसकी जानकारी सामने नही आई है। लेकिन एक लीक में बताया गया है कि सैमसंग 22 जनवरी, 2025 को एक इवेंट आयोजित कर रही है। ज्समें वो ये स्मार्टफोन के पेश कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी S25 का हुआ खुलासा
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट का आयोजन 22 जनवरी को करने वाली बहै जिसका खुलासा @sondesix नाम एक टिपस्टर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि इसका आयोजन भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। जिसमें इस कपंनी के तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 अल्ट्रा को लॉन्च किया जाना है।
Samsung Galaxy S25 के फीचर्स
Galaxy S25 सीरीज के फीचर् से के बारे मे बात करे तो कंपनी इसकी डिजाइन को मामूली फेरबदल करके इसे आकर्षक लुक दे सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्ट्रा मॉडल में 6.9 इंच की स्क्रीन, गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस में क्रमशः 6.3 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। सभी में LTPO डायनेमिक एमोलेड 2X पैनल शामिल होने की संभावना है, जिसमें अल्ट्रा और प्लस मॉडल QHD+ रिजॉल्यूशन और स्टैंडर्ड S25 FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ होंगे।तीनों ही स्मार्टफोन 5G के साथ आएंगे. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ S पेन भी दिए जाने की उम्मीद है। ये तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर काम कर सकते है।
Galaxy S25 सीरीज का कैमरा
Galaxy S25 सीरीज के कैमरे के बारे में बात करे तो इसमें S24 सीरीज की तुलना में S25 लाइनअप में बेहतर कैमरा दिया जाएगा। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मौजूदा 12MP की जगह 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है.
Galaxy S25 सीरीज संभावित कीमत
Galaxy S25 सीरीज की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत लगभग 84,999 रुपये, गैलेक्सी S25+ की कीमत 1,04,999 रुपये और S25 अल्ट्रा की कीमत 1,34,999 के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इन फोन के लॉच होने से पहले इनकी कीमतो का खुलासा कंपनी की ओर नही किया गया है।