सैमसंग जल्द ही एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है जिसके तहत आप महंगे Galaxy स्मार्टफोन को खरीदने के बजाय रेंट पर इस्तेमाल कर सकेंगे। यह AI आधारित सब्सक्रिप्शन प्लान अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है जिसमें यूजर्स को सैमसंग के स्मार्टफोन्स का अनुभव बिना पूरी कीमत चुकाए मिलेगा। कंपनी ने पहले ही दिसंबर 2023 में अपने होम अप्लायंसेज के लिए एक सब्सक्रिप्शन सेवा लॉन्च की थी और अब इसे स्मार्टफोन्स के लिए भी विस्तार किया जा रहा है। इस नई पहल से सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन को अधिक लोगों तक पहुंचाना संभव होगा।
Samsung के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हान जॉन्ग ने पुष्टि की है कि कंपनी की AI सब्सक्रिप्शन सेवा अगले महीने लॉन्च हो जाएगी। अभी तक यह सेवा केवल होम अप्लायंसेज के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब इसे सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और बेली AI रोबोट के लिए भी शुरू किया जाएगा। हान ने बताया कि सबसे पहले यह AI रोबोट दक्षिण कोरिया में उपलब्ध होगा और इसके बाद इसे अमेरिका में भी लॉन्च किया जाएगा। यह सेवा Samsung के उत्पादों को और भी अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने में मदद करेगी।
जाने क्या है सैमसंग का AI सब्सक्रिप्शन?
सैमसंग ने दिसंबर 2023 में अपने होम अप्लायंसेज के लिए AI सब्सक्रिप्शन क्लब लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स मंथली फीस देकर कंपनी के उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि यूजर्स को इन महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च नहीं करने होंगे। अब इसी सब्सक्रिप्शन प्लान का विस्तार सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन तक किया जाएगा ताकि लोग उन्हें भी रेंट पर ले सकें। खास बात यह है कि सैमसंग ने स्पष्ट किया है कि AI फीचर्स के लिए यूजर्स से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसका मतलब है कि गैलेक्सी स्मार्टफोन में मिलने वाले AI फीचर्स को यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।
सैमसंग 22 जनवरी 2025 को होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में अपने नए सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान कर सकता है। इस दिन कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 को भी लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल सैमसंग का AI सब्सक्रिप्शन क्लब सिर्फ दक्षिण कोरिया में उपलब्ध है। यह देखना बाकी है कि इसे भारत या अन्य देशों में कब और कैसे लॉन्च किया जाएगा क्योंकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।