Samsung काफी समय से ट्रिपल फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन पर वर्क कर रहा है। कंपनी पहले ही फोल्डेबल और फ्लिप फोन बाजार में उतार चुकी है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। अब Samsung एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है जो तीन बार फोल्ड हो सके। इस फोन के बारे में पहले भी कई खबरें सामने आई हैं और अब एक नई रिपोर्ट में इसका लॉन्च शेड्यूल लीक हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन इस साल ही लॉन्च हो सकता है।
Samsung Triple-Fold Smartphone launch
सैमसंग ने अक्टूबर 2023 में आयोजित सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस (SDC) में अपना ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन डिज़ाइन पेश किया था, जिसे लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इन रिपोर्ट्स में फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कई अहम जानकारियां दी गई हैं। हाल ही में एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग का यह ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। यह जानकारी कोरिया के Sisajournal द्वारा दी गई है। हालांकि Samsung ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फीचर्स और डिजाइन
Samsung का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate से अलग होगा क्योंकि इसमें डिस्प्ले अंदर की ओर मुड़ा जा सकेगा। इससे फोन को अधिक सुरक्षा मिल सकती है क्योंकि इसके विपरीत Huawei Mate XT में स्क्रीन बाहर की ओर खुलती है जिससे उसे टूटने का खतरा होता है। सिसा जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार Samsung के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में G आकार का डिज़ाइन होगा जिसमें बाहरी स्क्रीन अंदर की तरफ मोड़ी जाएगी। यह Huawei Mate XT के S- या Z-आकार के फोल्डिंग मैकेनिज़्म से अलग होगा जो दोनों तरफ मुड़ता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में 12.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है जो फोल्ड करने पर 10.5 इंच का हो जाएगा। फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा और पंच-होल कटआउट देखने को मिल सकता है।