अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन डील के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल सैमसंग का शानदार फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त डिस्काउंट पर उपलब्ध है। आज हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S23 FE की। हालांकि यह फोन थोड़ा पुराना हो सकता है लेकिन इसके दमदार स्पेसिफिकेशन अभी भी कई नए स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप सैमसंग का AI सपोर्ट वाला 5G फोन कम कीमत में पाना चाहते हैं। तो यह डील आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस फोन पर कहां और कितना बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
Samsung Galaxy S23 FE Discount
आपको बता दें कि जब Samsung Galaxy S23 FE लॉन्च हुआ था तब इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये थी। लेकिन अब यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। अमेजन पर इस समय 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत सिर्फ 32,173 रुपये है जो कि लॉन्च प्राइस से 27,826 रुपये कम है। ध्यान रहे कि यह कीमत ग्रेफाइट कलर वेरिएंट के लिए है। वहीं 256GB वेरिएंट (ग्रेफाइट कलर) अमेजन पर केवल 42,990 रुपये में मिल रहा है यानी यह लॉन्च प्राइस से 27,009 रुपये सस्ता है। आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर इस कीमत को और भी कम कर सकते हैं। ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अमेजन पर जाएं और चेक करें।
Samsung Galaxy S23 FE Features
Samsung Galaxy S23 FE में 6.4 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Exynos 2200 प्रोसेसर से लैस है जो तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा है जो बेहतरीन सेल्फी शॉट्स देता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके अलावा Galaxy AI सपोर्ट के साथ कई एआई फीचर्स भी उपलब्ध हैं जो स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बनाते हैं।