बजट प्राइस में टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे है। लेकिन कोई बढ़िया ऑफर नही मिल रही है। तो आज हम आपके लिए बेस्ट ऑफर लेकर आये है। दरअसल ई-कोमर्स साईट अमेजन पर रिपब्लिक डेय सेल चल रहा है। इस सेल में सैमसंग का 11 इंच का डिस्प्ले वाला टैबलेट सस्ते में सेल हो रहा है। इस लिस्ट में शाओमी और वनप्लस के नाम भी शामिल है। आइये बजट फ्रेंडली टैबलेट के बारे में जान लेते है।

Samsung Galaxy Tab A9+

Samsung Galaxy Tab A9+ टैबलेट 11 इंच बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। लॉन्च के टाइम इस टैबलेट की प्राइस 20,999 रूपये थी। इसके बाद कंपनी ने दाम कम करके अमेजन पर 17,499 रूपये में लिस्टेड किया। अब बेस्ट ऑफर के साथ आप सिर्फ 12,499 रूपये में Samsung Galaxy Tab A9+ टैब खरीद सकते है। इसमें कंपनी 8MP का मेन कैमरा 5100 mAh की बैटरी ऑफर करती है।

Xiaomi Pad 6

दुसरे नंबर पर Xiaomi Pad 6 का नाम आता है। लॉन्च के समय इसके 8 जीबी रैम 256 जीबी वेरिएंट की प्राइस 28,999 रूपये थी। लेकिन अब ऑफर चलते के Xiaomi Pad 6 टैबलेट अमेजन पर 19,499 रूपये में सेल हो रहा है। इसमें कंपनी ने 11.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 13MP मेन कैमरा और 8850 mAh की पावरफुल बैटरी प्रदान की है।

OnePlus Pad Go

यदि आपको अच्छे हाई स्पीड लेटेस्ट प्रोसेसर वाला और बड़ी डिस्प्ले टैबलेट चाहिए तो OnePlus Pad Go के साथ जा सकते है। इसमें 11.35 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। लॉन्च के टाइम 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की वेरिएंट की प्राइस 21,999 थी। लेकिन अब ऑफर के चलते अमेजन पर सिर्फ 16,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। इसमें आपको 8000 mAh की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिल जाएगी। तीनो टैबलेट आप अमेजन पर से भारी छुट के साथ खरीद सकते है।