अगर आप कम बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको 12GB तक रैम मिले, तो मार्केट में आपके लिए एक शानदार ऑप्शन मौजूद है। हम बात कर रहे हैं itel Zeno 10 की। आइटेल का ये स्मार्टफोन इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था और अब अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इस पर कमाल का ऑफर चल रहा है। फोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी सिर्फ ₹6,498 में मिल रहा है। और सबसे खास बात ये है कि ये फोन मेमरी फ्यूजन (Memory Fusion) फीचर के साथ आता है, जिससे इसकी टोटल रैम बढ़कर 12GB तक हो जाती है!

Price

इतना ही नहीं, अमेजन पर ये फोन ₹600 के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आपके पास कुछ खास बैंकों के कार्ड हैं तो आपको इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। कंपनी इस फोन पर ₹194 तक का कैशबैक भी दे रही है। अगर आप चाहें तो इसे ₹315 की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन का लुक भी काफी अच्छा है और इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। तो चलिए, जानते हैं इस फोन के बाकी फीचर्स के बारे में विस्तार से।

itel Zeno 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

आइटेल के इस फोन में आपको 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन वाली 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी। फोन की ये डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। आइटेल का ये फोन 4GB तक की LPDDR4x रैम और 64GB तक के eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसका 8GB तक का मेमरी फ्यूजन फीचर, जिसकी मदद से इसकी टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 12GB तक हो जाती है।

Features

अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। ये फोन एक ऑक्टाकोर चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो आइटेल का ये फोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ये फोन ड्यूल नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड गो एडिशन पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे सारे जरूरी ऑप्शंस दिए गए हैं।