आईटेल ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट 4G स्मार्टफोन itel Zeno 10 लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री-लेवल फोन शानदार फीचर्स के साथ आता है जिसमें 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, दमदार 5000mAh की बैटरी और 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट शामिल है। यह फोन उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं।
itel Zeno 10 Display & processor
itel Zeno 10 स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स के साथ किफायती विकल्प पेश किया गया है। इसमें 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 3GB/4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
itel Zeno 10 camera & Battery
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 Go Edition बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है और डुअल-सिम सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है। सिक्योरिटी फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। फोन का डाइमेंशन 164 x 76 x 9 मिमी और वजन 186 ग्राम है। साथ ही 3.5 मिमी ऑडियो जैक के अलावा डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
itel Zeno 10 price
itel Zeno 10 स्मार्टफोन को दो आकर्षक कलर ऑप्शन ओपल पर्पल और फैंटम क्रिस्टल में लॉन्च किया गया है। फोन के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत केवल 5999 रुपये रखी गई है जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 6499 रुपये चुकाने होंगे। खास बात यह है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ फ्री बैक कवर भी दे रही है। यह बजट स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक इसे सभी बैंक कार्ड पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप एक किफायती और स्टाइलिश फोन की तलाश में हैं तो यह डील आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।