नई दिल्लीः देश के स्मार्टफोन बाजार में आपको एक से बढ़कर एक फोन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इनके बीच POCO कपंनी जनवरी में अपने दो नए शानदार फोन उतारने जा रही है।, जिसकी खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यदि आप POCO X7 सीरीज के इस नए शानदार फोन को फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बस आपके पास आज का दिन शेष बचा है।
1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कपंनी POCO X7 सीरिज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करनी तैयारी कर चुकी है। लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (Smartphone) का नाम POCO X7 और POCO X7 Pro रखे गए हैं। आइए जानते है इनके फीचर्स के साथ कीमत के बारे में..
POCO X7 की कीमत
POCO X7 सीरीज के फोन्स की कीमत के बारे में बात करें तो इसे कपंनी 21 से 23 हजार रुपये के बीच की कीमत के साथ पेश कर सकती है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं। जिसको देख लोग इस फोन को खरीदने का इंजतार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
POCO X7 के फीचर्स
POCO X7 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे मे बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.67-इंच की 120 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट के साथ मिलता है। इसमें 5,110 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
POCO X7 Pro 5G के फीचर्स भी हुए लीक
इसी तरह से POCO X7 Pro 5G में भी आपको कई आधुनिक फीचर्स देखन को मिलेगें। जो काफी कुछ POCO X7 डिवाइस से मेल खाते है। इस फोन में 4n मीडियाटेक डाइमेंसिटी के साथ 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।