मोटोरोला (Motorola) के डिवाइसेज अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में शानदार फीचर्स देते हैं और अब कंपनी दो नए पावरफुल मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Motorola Edge 60 Pro और Motorola Razr 60 Ultra दोनों को इसी महीने, 24 अप्रैल को होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इनके साथ वनीला Razr 60 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

मोटोरोला का अगला बड़ा लॉन्च इवेंट 24 अप्रैल को होने वाला है और कंपनी ने इससे जुड़े टीजर भी शेयर किए हैं। इस इवेंट का जो डिवाइस पोस्टर सामने आया है, उसमें क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाला एक फोन दिख रहा है, जो कि Razr 60 Ultra हो सकता है। इसके अलावा दूसरे डिवाइस के Motorola Edge 60 Pro होने की उम्मीद है।

खास बात ये है कि इन दोनों डिवाइसेज को पोस्टर में इस तरह से रखा गया है कि ‘AI’ लिखा हुआ दिख रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने इन लेटेस्ट डिवाइसेज में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स भी दे सकती है।

Motorola Edge 60 Pro Features

लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मोटोरोला डिवाइस में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये कर्व्ड डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और मैक्रो के लिए भी एक लेंस मिल सकता है। सेटअप में 50MP का टेलीफोटो सेंसर भी दिया जा सकता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स और IP68/IP69 रेटिंग भी मिल सकती है। फोन में पावर के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Motorola Razr 60 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशंस

फोल्डेबल फोन में 6.96 इंच का FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो डॉल्बी विजन सपोर्ट ऑफर करेगा। इसके अलावा बाहर की तरफ 4 इंच का QuickView pOLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों ही डिस्प्ले 165Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं। फोन में पावरफुल Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस वाला प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, IPX8 वाटर रेसिस्टेंस और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। दोनों ही नए फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर के साथ आएंगे।