इस बार के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स की कार का दबदबा देखने मिला। टाटा ने अपनी तरफ से एक या दो नही बल्कि चार-चार इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया है। जिसमे  Harrier EV, Safari और  Avinya  जैसी इलेक्ट्रिक कार का नाम शामिल है। आइये जानते है की टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी कौनसी कौनसी इलेक्ट्रिक कार पेश की।

Tata Sierra ICE

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे तगड़ी कार Tata Sierra ICE को ऑटो एक्सपो में पेश किया। यह कार सनरूफ और आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। इसमें LED DRLs, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स जैसे बाहर की तरफ फीचर्स रखे गए है। इस कार का केबिन और इंटीरियर डिजाइन काफी शानदार किया गया गया है।

Tata Avinya Concept

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने Tata Avinya Concept कार पेश किया। इस कार में आधुनिक फीचर्स दिए गए है और सनरूफ के साथ आती है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, मल्टी-ज़ोन ऑटो एसी और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए है।

Tata Harrier EV और TATA Safari

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा चर्चित कार Tata Harrier EV और TATA Safari को पेश किया। इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करे तो  12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस फ़ोन चार्जर, डुअल-ज़ोन एसी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए दोनों कार में  360 डिग्री कैमरा और  7 एयरबैग दिए गए है। इन चारो कार में एक चीज़ कॉमन देखने मिली है और वह है पैनोरमिक सनरूफ। इसके अलावा चारो कार में सेफ्टी के लिए कम से कम से 6 एयरबैग्स दिए गये है। जिसमे से Tata Harrier EV और TATA Safari में 7 एयरबैग्स है।