नई दिल्ली। भारत के मोबाइल सेक्टर में Pocoअपनी अलग पहचान बनाए हुए है। जिसमें इस कपंनी के फोन अपने दमदार परफार्मेंस से लोगों के बीच काफी पसंद के जाने लगे है। लोगों के बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी जल्द ही मार्केट में अपनी F7 सीरीज को लॉन्‍च करने जा रही है।

हालिया सर्टिफ‍िकेशन से Poco F7 सीरीज के पेश किए जानकारी सामने आई है। FCC सर्टिफ‍िकेशन पर मॉडल नंबर “24117RK2CG” वाला एक पोको ब्रांड पेश किया है। इस डिवाइस को Poco F7 Pro का ग्‍लोबल वेरिएंट माना जा रहा है।यदि आप इस फोन को खरीदने का इंतजार कर रहे है तो पहले जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..

Poco F7 Pro के फीचर्स

Poco F7 Pro के फीचर्स के बारे में बात करें, तो इसमें कंपनी 6.67 इंच का डिस्‍प्‍ले के साथ इसका फ्रेम रेजॉलूश 2K देने के साथ 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इस फोन में आपको 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह फोन Android 15 पर आधारित होगा।

Poco F7 Pro फोन के कैमरे के बारे में बात करें, तो इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है।इसके अलावा फोन में 5830mAh की बैटरी मिल सकती है।