आपको बता दें की Realme कंपनी ने बजट फोन Realme C53 फोन के नए कॉन्फ्रिग्रेशन को लांच किया है। कंपनी इसको जुलाई माह में लांच किया था। उस समय यह फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन को 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में बाजार में उतारा है।
नए Realme C53 स्मार्टफोन के ख़ास फीचर्स तथा कीमत
इस फोन में आपको Unisoc चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको बड़ी बैटरी तथा हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले भी दी जाती है। यह फोन Realme के मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है जो की iPhone 15 सीरीज पर डायनामिक आइलैंड जैसा दिखाई पड़ता है।
इसकी शुरूआती कीमत 10000 रुपये से कम है। आपको बता दें कि इसके 6GB/128GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। इसके 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तथा 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन में आपको 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाता है।
जिसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग मिलता है। इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको B&W लेंस के साथ 108 MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। 8 MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है।
नए Realme C53 स्मार्टफोन पर मिल रहें हैंए ऑफर्स
आपको बता दें कि इसकी पहली सेल में कंपनी आपको 1 हजार रुपये की विशेष छूट प्रदान कर रही है। डिस्काउंट के बाद में यह फोन आपको 10,999 रुपये में मिलता है। इस फोन को आप Realme.com और Flipkart से भी खरीद सकते हैं।