साल 2024 स्मार्टफोन लॉन्च के मामले में बेहतरीन रहा। खासकर मिड और लोअर मिड सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश हुए। इस साल कैमरा और बैटरी में अपग्रेड के साथ AI फीचर्स पर खास फोकस रहा। OnePlus, Apple, Samsung, Realme, Oppo, Vivo, Motorola और Xiaomi जैसी कंपनियों ने कई फोन लॉन्च किए जिन्हें ग्राहकों ने पसंद किया। लेकिन कुछ फोन ऐसे थे जिन्हें यूजर्स ने पसंद नहीं किया और ग्राहकों ने सोशल मिडिया पर अपनी नाराजगी भी शेयर की।

Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro एक मिड रेंज फोन है जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बावजूद यूज़र्स को अपनी तरफ खीच नही पाया। इसमें p-OLED डिस्प्ले, IP68 रेटिंग और 144Hz रिफ्रेश रेट जैसे शानदार फीचर्स है। लेकिन यूज़र्स ने इसे पसंद नहीं किया। सोशल मीडिया पर इसके कैमरा और बैक साइड की क्वालिटी को लेकर लोगो ने अपनी बात शेयर की क्योकि यह फोन कैमरा के मामले में खरा नही उतरा। 30,999 रुपये की कीमत पर इस फोन ने लोगो को नाराज किया।

Redmi Note 14 series

Redmi Note 14 series कंपनी ने बड़े बड़े दावो के साथ लॉन्च किया लेकिन यह यूजर्स को खास आकर्षित नहीं कर पाया। कंपनी ने थोड़ी कीमत और डिस्काउंट भी दिया इसके बाद लोगो ने थोडा प्यार दिखाया। वहीं रेडमी नोट 5 सीरीज ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन नई सीरीज उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। यूजर्स ने इसकी परफॉर्मेंस पर भी सवाल उठाये।

Samsung Galaxy S24 FE

इस लिस्ट में सैमसंग की Galaxy S24 FE का नाम देखकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे। सैमसंग की फ्लैगशिप S24 सीरीज के इस लेटेस्ट एडिशन ने यूजर्स को खुश नहीं किया। कई यूजर्स ने 54,999 रुपये की कीमत पर खरीदा लेकिन नाखुश दिखे। पहली बार है जब सैमसंग ने अपने फैन एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल से कम पावरफुल प्रोसेसर चुना। इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर का डाउनग्रेडेड वर्जन दिया गया है इस वजह से इसकी डिमांड कम दिखी। यूजर्स ने इसके मोटे बेजल को भी अच्छा नही बताया और इस फोन को लेकर सोशल मिडिया पर अपनी नेगेटिव प्रतिक्रिया दी।