हमारे देश में जब से 5G नेटवर्क लांच हुआ है। तब से सभी मोबाइल निर्माता कंपनियां 5G नेटवर्क वाले फोन को लांच करती जा रहीं हैं। इन फोन्स में ये कंपनियां एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स भी प्रदान कर रहीं हैं। अतः आज लोग एक बेहतरीन 5G नेटवर्क के फोन की तलाश में हैं।

अतः यदि आप भी एक बढ़िया 5G नेटवर्क का फोन लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहें हैं। जो काफी सारे एडवांस फीचर्स के साथ काफी कम कीमत में लांच किया गया है।

Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स

आपको बता दें कि रेडमी कंपनी ने अपने इस फोन को 21 सितंबर को लांच कर दिया है। यह एक जबरदस्त फोन है। जिसको आप काफी किफायती दामों में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है। जो की फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरा है।

यह कैमरा सुपर-क्लियर, सुपर-स्टेबल, सुपर-क्विक, सुपर-क्रिएटिव तस्वीरें, 4K वीडियो, HDR, पैनोरामा मोड, नाइट, पोर्ट्रेट, प्रो, मैक्रो, AI जैसे विभिन्न सीनरियों में फोटो लेने के लिए बेहतरीन है। इसमें आपको 2 MP का मैक्रो कैमरा भी दिया जाता है। इसमें आपको 16 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जाता है।

Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स

इस फोन में आपको 6.67 inch OLED display दी जाती है। जिसका resolution 1220×2712 pixels है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए आपको Corning Gorilla Glass की सुविधा भी इसमें मिलती है। इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 chipset (4 nm) प्रोसेसर दिया जाता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें microSD card slot, dual SIM support, 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, NFC, IR blaster, USB Type-C port, stereo speakers, Hi-Res audio, Dolby Atmos, 3.5mm headphone jack को दिया गया है। इसमें 5000 mAh की non-removable बैटरी आपको मिलती है। जिसमें आपको 67W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है।