अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में भारी मेगापिक्सल वाले कैमरे की तलाश में हैं तो आपकी यह इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है। samsung अब एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें 500 MP का कैमरा होगा। इससे पहले samsung ने अपने फोन में 200 MP कैमरा पेश किया था। आने वाले Galaxy S25 Ultra में भी 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

Revealed in leaked report

एक नई रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 500 मेगापिक्सल सेंसर के साथ कैमरा तकनीक में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग का कौन सा गैलेक्सी मॉडल 500 MP कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग iPhone के लिए एक नया थ्री-लेयर इमेज स्टैक्ड सेंसर पर भी काम कर रही है। यह नया सेंसर मौजूदा सोनी Exmor RS इमेज सेंसर ज्यादा अच्छा होने की उम्मीद है जो वर्तमान में Apple के iPhone मॉडल्स में यूज हो रहा है।

500 megapixel sensor cameras

पॉपुलर टिपस्टर ने अपने एक्स पर जानकारी दी है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी डिवाइसों के लिए 500 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी Apple के लिए PD-TR-Logic कॉन्फ़िगरेशन में थ्री-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर भी विकसित कर रही है। साल 2026 में लॉन्च होने वाली iPhone 18 सीरीज पहला Apple फोन हो सकता है जिसमें samsung का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा।