नई दिल्ली। Thomson AlphaBeat60 Review: गाना सुननें का मन भला किसका नही करता है। लोग पुराने समय सें अपने मन को बहलाने के लिए कभी रेड़ियो तो काफी टेपरिकार्डर की मदद से गाने का आंन्नद लेते रहे है। लेकिन बदलते समय के साथ चीजें भी बदलती गई। अब मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले साउंडबार देखने को मिलेगें। यदि आप अपने मनोरंजन के लिए दमदार अवाज वाला साउंडबार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय  Thomson AlphaBeat60 नाम का साउंडबार आपेक लिए बेस्ट ऑफ्शन साहित हो सकता है। यह डिवाइस कम बजट में RBG लाइटिंग, सब-वूफर और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है।इस में आपको कई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी देखने को मिलेगें। आइए जानते हैं इस डिवाइस की खासियत के बारे में..

Thomson AlphaBeat60 की खासियत

Thomson AlphaBeat60 साउंडबार में आपको कम बजट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसमें RGB LED लाइट्स मिलती हैं, जिन्हें आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसमें आपको 60W का आउटपुट मिलता है। इसके साथ ही इसमें एक सब-वूफर, पावर एडॉप्टर, 3.5mm केबल, रिमोट कंट्रोल और एक स्पीकर मिलता है। इस साउडबार की लंबाई 16-inch की है, जिसमें 11-inch की RBG स्ट्रिप मिलती है। इस स्पीकर में आपको रिमोट के अलावा कुछ बटन्स भी देखने को मिलेगीं, जिनकी मदद से आप इसके साउंड को कंट्रोल कर सकते हैं। स्पीकर के बैक साइड पर आपको सभी जरूरी पोर्ट्स मिलते हैं. आप इस डिवाइस को अपनी टीवी से HDMI पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं।

कैसी है साउंड क्वालिटी?

Thomson AlphaBeat60 60W का साउंड आउटपुट जनरेट करता है, जो आपके मनोरंजन के लिए बेहतर है। लेकिन कीमत के हिसान से इसका बेस कापी शानदार है लेकिन कुछ चीजों में यह डिवाइस आपके काम का नहीं है। आप इसे टीवी से कनेक्ट करके अच्छी बोल्ड अवाज सुन सकते है। अगर आपको ज्यादा तेज अवाज में गाने को सुनना है, तो  ये प्रोडक्ट आपके लिए नहीं है।

Thomson AlphaBeat60 अपने बजट के हिसाब से अच्छा डिवाइस है।  इसका इस्तेमाल कोई भी ऐसा व्यक्ति अपने टीवी के साउंड को बेहतर बनाने में कर सकता है।