पोको ने हालही में अपना एक 5G स्मार्टफोन Poco C75 5G भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है। यह आपके लिए एक बजट फ्रेंडली फोन हो सकता है। लेकिन ख़ास बात यह है की Poco C75 5G फोन पर जियो की सर्विस ग्राहकों को फ्री में मिलने वाली है। इस बात का खुलासा खुद रिलायंस जियो के अध्यक्ष सुनील दत्त ने किया है। यानी की जियो भी पोको के इस बजट फ्रेंडली 5G फोन को सपोर्ट कर रही है। जियो का यह ऑफर क्या है आइये जान लेते है।

Poco C75 5G Jio Service Free

दरअसल Poco C75 5G फोन खरीदने पर जियो यूजर्स को तीन महीने वाले 349 रूपये के 5G प्लान पर 10 ओटीटी एप्लीकेशन का एक्सिस फ्री में मिलने वाला है। यानी की ऐसे अगर आप नॉर्मली 349 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवाते है तो आपको कॉल और नेट डाटा ही फ्री में दिया जाता है। लेकिन Poco C75 5G फोन में जियो यूजर को 10 OTT प्लेटफोर्म का फ्री में एक्सेस दिया जायेगा। जो की 3 महीने के लिए मिलेगा।

Poco C75 5G Features

Poco C75 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 6.88 इंच की फुल एचडी बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो 1640X720 रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। इसमें आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। कंपनी Poco C75 5G फोन में 5160 mAh की बैटरी ऑफर करती है। जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इसमें 50 एमपी का मेन कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco C75 5G price

Poco C75 5G फोन की कीमत मात्र 7,999 रूपये है। आप इस फोन को ई-कोमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है। इस फोन को आप मंथली 282 रूपये की EMI पर भी खरीद सकते है। यह आपके लिए फुल टू फटाक बजट फ्रेंडली फोन साबित हो सकता है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस फोन को अपना बनाये और जियो सर्विस का मुफ्त में लाभ ले।