Noise ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग को भारत में लांच कर दिया है। इस रिंग को कंपनी ने “लूना” नाम दिया है। यह डिवाइस आपकी सेहत का ख्याल रखती है। आप इसको मात्र 14999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसको कंपनी ने 7 रिंग साइज तथा 5 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इस डिवाइस पर कंपनी कई प्रकार के ऑफर्स भी दे रही है। आइये आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

लूना स्मार्ट रिंग की खासियत

Noise की इस रिंग में आपको तीन मुख्य मेट्रिक्स -Sleep, Readiness और Activity मिलती हैं। इतना ही नहीं यह 70 से अधिक मेट्रिक्स पर ध्यान रखती है। इसमें आपको एडवांस सेंसर और बेहतर फीचर भी दिया जाता है।

लूना स्मार्ट रिंग पर ऑफर्स

आपको बता दें कि 4 अक्टूबर से इस रिंग की ऑनलाइन बुकिंग gonoise.com पर शुरू कर दी गई है। इसको 7 रिंग साइज तथा 5 कलर ऑप्शन में दिया जा रहा है। यदि आप इसको एक्सक्लूसिव प्रायोरिटी एक्सेस के साथ प्री बुक करते हैं तो आपको खरीदारी के दिन 1 हजार रुपये की छूट दी जाती है। इसके अलावा पास धारक स्मार्ट आईवियर नॉइज i1 पर 2 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।

लूना रिंग के स्पेसिफिकेशंस

इसमें तापमान सेंसर आहार और व्यायाम के प्रभाव को ट्रैक करने की क्षमता है। इसको अल्ट्रा-लाइटवेट 3mm फॉर्म फैक्टर के साथ डिजाइन किया गया है। इसको फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम और हीरे जैसी कोटिंग से बनाया गया है। यह डिवाइस BLE 5 तकनीक और 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आती है। एक बार चार्ज कर लेने पर इस रिंग की बैटरी लाइफ 6 दिन तक बनी रहती है।