सोनी कंपनी ने हालही में चीन में अपनी एक्स सीरीज के ब्लूटूथ स्पीकर को लांच किये हैं। जिनमें SRS-XE200, SRS-XE300, और SRS-XG300 हैं। ये स्पीकर्स एक बार चार्ज करने पर आपको 16 से 25 घंटे का पेबैक पीरियड प्रदान करते हैं। आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहें हैं। आइये सबसे पहले Sony X Series Bluetooth speakers के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।
Sony X Series Bluetooth speakers के फीचर्स
यह आपको वायलेस सीरियल कनेक्शन की अनुमति प्रदान करता है। तीनों नए मॉडल वॉटरप्रूफ सुविधा से लैस हैं तथा डस्टप्रूफ स्टेंडर्ड्स का समर्थन करते हैं। XE200 की बैटरी लाइफ की बात करे तो यह लगभग 16 घंटे है।
XG300 की बैटरी लाइफ लगभग 25 घंटे की है। इन तीनों स्पीकर्स में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी कंपनी प्रदान करती है। बता दें कि मात्र 10 मिनट चार्ज कर आप इन स्पीकर्स से 70 मिनट का प्लेबैक कर सकते हैं।
Sony X Series Bluetooth speakers की कीमत
Sony SRS-XG300, SRS-XE200 और SRS-XE300 सीरीज के स्पीकर्स की कीमत के बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहें हैं। बताया जा रहा है कि सोनी एक्स-सीरीज़ वायरलेस स्पीकर की कीमत €150 (12,787 रुपये) से €300 (25,574 रुपये) है।
Sony SRS-XE200 की कीमत सबसे कम है तथा SRS-XG300 की कीमत सबसे ज्यादा बताई जा रही है। Sony SRS-XE300 की कीमत €200 (16,996 रुपये) है। इन तीनों को आप काले और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। SRS-XE300 स्पीकर में ब्लू कलर वेरिएंट को जोड़ा गया है। जब की SRS-XE200 में ब्लू तथा ऑरेंज कलर ऑप्शन भी हैं।