स्मार्टफोन निर्माता कंपनी VIVO के बारे में आप जानते ही होंगे। अभी तक इस कंपनी ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लांच किये हैं। लगातार समय के साथ किये गए परिवर्तनों के कारण ही इस कंपनी पर लोगों का भरोसा अब काफी बढ़ चुका है। वर्तमान में कंपनी अपनी Y सीरीज को लगातार बढ़ा रही है।

इसी क्रम में कंपनी ने Vivo Y77t स्मार्टफोन को हालही में लांच किया है। यदि आप भी किफायती दाम पर अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहें हैं तो आप Vivo Y77t को खरीद सकते हैं। यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित होगा। आइये अब आपको इसके ख़ास फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y77t के ख़ास फीचर्स

इसमें आपको 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 7020 का चिपसेट लगा हुआ है। इन सभी के अलावा इसमें आपको 12जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्लैश लाइट के साथ ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है। इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए इसमें 8ंMP का कैमरा दिया हुआ है।

5000mAh की दमदार बैटरी इसमें आपको उपलब्ध कराई जाती है। जो की फोन को बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है। इस फोन में आपको 44वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम 5G, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, USB टाइप-C, वाई-फाई तथा फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी आपको दिए जाते हैं।

Vivo Y77t की कीमत

कंपनी ने इस डिवाइस को 2 वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। पहले वेरिएंट में 8GB रैम +128GB स्टोरेज आपको दी जाती है। इसकी कीमत 16,000 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में आपको 12GB रैम +256GB स्टोरेज मिलती है।

जिसकी कीमत करीब 18,250 रुपये है। ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर ऑप्शन में इस फोन को लांच किया गया है लेकिन भारत में इसकी सेल शुरू होगी। इसकी जानकारी अभी तक कंपनी की और से नहीं दी गई है।