आज के समय में AI ने दस्तक दे दी है। अगर AI नही तो कुछ भी नही। अब धीरे धीरे स्मार्टफोन भी AI फीचर्स वाले लॉन्च होने लगे है। ऐसे में अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo आने वाले दिनों में यानी की 21 नवंबर के दिन AI फीचर्सलैस Oppo Find X8 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है।

Oppo Find X8 फोन स्लिम और वजन में काफी हलका होने वाला है। इसका लुक कंपनी ने काफी आकर्षक बनाया है। अगर आप कोई न्यू स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो oppo के Oppo Find X8 फोन के साथ जा सकते है। यह फोन ग्राहकों के लिए पैसा वसूल फोन होने वाला है। आइये Oppo Find X8 में मिलने वाले कुछ कडक फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Oppo Find X8 के फीचर्स

Oppo Find X8 फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो डिस्प्ले 6.59 इंच की होने वाली है। यह डिस्प्ले LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। इसमें 4500 निट्स तक brightness को बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने Oppo Find X8 फोन में लेटेस्ट मिडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। जो अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी अच्छा होने वाला है। Oppo Find X8 फोन में 16 जीबी तक की रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल जायेगा।

Oppo Find X8 कैमरा और बैटरी

Oppo Find X8 फोन कैमरा के लिए ख़ास होने वाला है। इसमें कंपनी ने बैक साइड फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा दिए है। सेल्फी कैमरा भी काफी अच्छी क्वालिटी का मिलने वाला है। सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। जो आपकी चमचमाती हुई सेल्फी खीच के दे सकता है।

अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो इसमें आपको 5910 mAh की 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिल जाएगी। जबकि 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलैस बैटरी मिलेगी। इस फोन को IP68 और IP 69 रेटिंग मिली हुई है।