आपको पता ही होगा की आजकल लगभग प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया पर है। ऐसे में कुछ ऐसे क्रियेटर या इन्फ्लुएंसर्स भी सोशल मीडिया पर हैं, जिनके फ़ॉलोअर्स काफी बड़ी संख्या में हैं। इस प्रकार के लोगों के लिए ही सरकार एक जबरदस्त ऑफर लेकर आयी है। जिसका लाभ उठा कर ये लोग 8 हजार रुपये महीने की आमदनी घर बैठे कर सकेंगे। आइये अब हम आपको बताते हैं की आप किस प्रकार से और कैसे इस आर्थिक लाभ को उठा सकते हैं।

यूपी सरकार का बड़ा कदम

आपको जानकारी दे दें की आज के इस डिजिटल दौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें की राज्य सरकार ने “यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024” की घोषणा की है। यह घोषणा सोशल मीडिया के बड़े फॉलोइंग वाले इन्फ्लुएंसर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है।

इस योजना के तहत इस प्रकार के लोग सरकारी योजनाओं का प्रसार कर अच्छा आर्थिक फायदा ले सकते हैं। जानकारी दे दें की इस नई नीति के तहत इंस्टाग्राम, X प्लेटफार्म, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर बड़े फ़ॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर्स प्रत्येक माह 8 हजार से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। बता दें की इन इन्फ्लुएंसर्स को 4 श्रेणियों में विभक्त किया गया है। जिनमें से प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग अलग धनराशि तय है।

इतनी होगी कमाई

यूपी डिजिटल मीडिया नीति के तहत इन इन्फ्लुएंसर्स को सरकार की सरकारी योजनाओ तथा उपलब्धियों पर कंटेंट, वीडियो तथा रील्स आदि को बनाना होगा। इसके बाद में इन चीजों को सोशल मीडिया पर सांझा करने पर इन लोगों को धनराशि राज्य सरकार की और से मुहैया कराई जायेगी। बता दें की यदि ये लोग एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर कंटेंट शेयर करते हैं तो इस प्रकार के लोगों को 2 से 5 लाख रुपये प्रति माह की आमदनी हो सकेगी।

इसके अलावा यूट्यूब पर पर वीडियो या शॉर्ट्स डालने पर 4 लाख से 8 लाख रुपये तक की आमदनी ये लोग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है की इस नीति से राज्य या देश-विदेश में बसे लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल मीडिया के जरिये राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुँचाना है।

पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

आपको जानकारी दे दें की इस नीति का लाभ लेने के लिए सबसे पहले इन्फ्लुएंसर्स तथा एजेंसियों को अपना रजिस्ट्रेशन सरकार के पास कराना होगा। इसके बाद में सरकार की और से उन्हें विज्ञापन दिए जाएंगे। जिसके बाद उन्हें पेमेंट दिया जायेगा। इस प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है ताकी ज्यादा से ज्यादा इन्फ्लुएंसर्स इस नीति का हिस्सा बन सकें। आपको बता दें की राज्य सरकार ने अपनी इस यूपी डिजिटल मीडिया नीति में कुछ प्रतिवंध भी लगाएं हैं।

बता दें की आपका कंटेंट अभद्र, अश्लील या राष्ट्र विरोधी नहीं होना चाहिए। यदि कोई इन्फ्लुएंसर इस नियम को तोड़ता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस प्रकार से देखा जाए तो यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 आज के समय में इन्फ्लुएंसर्स के लिए काफी बेहतरीन अवसर है। जिसके तहत वे राज्य सरकार से अच्छी कमाई कर सकते हैं।