वीवो सबको पछाड़ने के लिए आने वाले दिनों में 270MP कैमरा वाला फोन लेकर आने वाला है। जो टेक मार्केट को झकझोर कर रखने वाला होगा। ऐसा भी बताया जा रहा है की वीवो के इस फोन में 145W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यानी की फोन मात्र 30 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाने वाला होगा। वीवो के इस फोन का नाम भी सामने आया है जो VIVO X300 Ultra फोन हो सकता है। VIVO X300 Ultra फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है।
VIVO X300 Ultra Display and Features
VIVO X300 Ultra फोन में मिलने वाली डिस्प्ले मजबूत और टिकाऊ होगी। कंपनी काफी तगड़ी डिस्प्ले के साथ VIVO X300 Ultra फोन लॉन्च करेगी। अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो इसमें 6.82 इंच की लंबी डिस्प्ले होगी। इसमें आप मूवीज और वेब सीरीज आदि हाई क्वालिटी के साथ देख पाएगे। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 1080X3100 पिक्सल रीजोलुशन और 144 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी।
VIVO X300 Ultra Camera
वीवो के फोन पहले से कैमरा क्वालिटी के मामले में तगड़े रहे है। VIVO X300 Ultra फोन भी कैमरा क्वालिटी के मामले में तगड़ा साबित होने वाला है। इसमें कंपनी 270 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दे सकती है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इसके अलावा अन्य दो कैमरा बैक साइड 32MP+32MP के होगे। इस फोन में सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
VIVO X300 Ultra Battery
VIVO X300 Ultra फोन बैटरी के मामले में सारे रिकोर्ड तोड़ने वाला है। इसमें 4200mAh की बैटरी होगी। जो 145W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
VIVO X300 Ultra launch date and price
कंपनी ने VIVO X300 Ultra फोन की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में खुलासा नही किया है। यह जानकारी हमने अन्य सोशल मिडिया से प्राप्त करके आपके साथ साझा की है। इसलिए जानकरी सो प्रतिशत सही नही मानी जा सकती।