नई दिल्ली। इस नए साल में जनवरी महिने में कई दिग्गज कपंनियों के शानदार सस्ते 5जी फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। मार्केट में 5जी फोन्स को लेकर एक बड़ी जंग छिड़ी हुई है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए Vivo ने एक बड़ा ऐलान करके अपने ग्राहकों को चौंका दिया है। कंपनी ने अपने T सीरीज के सभी 5जी फोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है और ये फोन अपने लॉन्च प्राइस से भी सस्ता हो गए है।
Vivo ने अप्रैल में भारत में T सीरीज का 5G स्मार्टफोन Vivo T3x 5G को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन के सभी वेरिएंट्स की कीमतों को 1000 रुपये तक घटा देने की घोषणा की है।यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आइए जानते हैं कि अब आप किस कीमत में खरीद पाएंगे फोन।
Vivo T3x 5G की नई कीमत
कीमत में हुई कटौती के बाद अब आप Vivo T3x 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट को 12,499 रुपये, 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB + 128GB रेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये के करीब की कर दी गई है। ये फोन अब नई कीमतों पर वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Vivo T3x 5G के फीचर्स
Vivo T3x 5G के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.72 इंच का फुल-एचडी (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो दो सिम के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
Vivo T3x 5G का कैमरा
Vivo T3x 5G के कैमरे के बारे में बात करें तो स फोन में दो कैमरे देखन को मिलते है जिसमें पहला कैमरा 50-मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है,जो 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।