अगर आप कोई न्यू स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है और Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T फोन के बीच कन्फ्यूज है. तो आज हम आपको दोनों ही फोन के बीच का कन्फ्यूजन दूर करने वाले है. दोनों फोन के बीच क्या डिफरेंट है आइये जान लेते है.

Design and build quality

Vivo T3 Ultra की डिजाइन की बात की जाए तो प्रीमियम ग्लास बैक और स्लिम डिज़ाइन जिससे फोन हाथ में पकड़ने में आरामदायक लगता है। Realme GT 6T की डिजाइन फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ कार्बन-फिनिश और RGB लाइटिंग के साथ आता है. यह एक गेमिंग फोन भी है.

display

Vivo T3 Ultra फोन 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आता है. जबकि Realme GT 6T फोन 6.9 इंच AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.

Battery and Charging

Vivo T3 Ultra फोन 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. जबकि Realme GT 6T फोन 5500mAh बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है.

camera

वीवो के फोन में 200 एमपी कैमरा और और रियलमी के फोन में 108 एमपी कैमरा फोटोग्राफी के लिए दिया गया है.

price

अगर बात की जाए Vivo T3 Ultra फोन की कीमत के बारे में तो 49,999 रूपये के करीब बेस्ट वेरिएंट मिल जायेगा. जबकि Realme GT 6T फोन की कीमत की बात जाए तो 44,999 रूपये में बेस्ट वेरिएंट मिल जायेगा.

final call

अब हम आपको बताएगे की इन दोनों फोन में से आपके लिए कौनसा बेस्ट है. अगर बात की जाए Vivo T3 Ultra फोन की तो बेहतर कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन की वजह से काफी अच्छा माना जा सकता है. जबकि Realme GT 6T फोन गेमिंग, बैटरी इन दोनों मामले में तगड़ा साबित हो रहा है. अगर आपको गेमिंग फोन चाहिए तो Realme GT 6T फोन बेस्ट है. लेकिन आपको हाई क्वालिटी कैमरा चाहिए तो Vivo T3 Ultra लेना चाहिए.