बेहद सस्ते फ़ोन बेचने वाली कंपनी Vivo ने भी सेल में अपने मोबाइल की कीमत घटा दी है। मोबाइल की कीमतों में कमी ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। वीवो के V29 मॉडल पर आपको बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इंडिया में वीवो के इस फ़ोन की कीमत अब 26799 रूपए है। लॉन्चिंग के समय कीमत 40 हजार रूपए के करीब थी।
जिसकी जानकारी सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी Vivo V29 सीरीज को भारत में सस्ता कर दिया गया है। इसमें आपको Vivo V29 और Vivo V29 Pro मॉडल दिए जाएंगे। हालांकि इन दोनों फोन्स को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल ही लांच किया जा चुका है। उस वक्त इन दोनों की कीमतें 40,000 रुपये के करीब थी।
Vivo V29 और Vivo V29 Pro के ख़ास फीचर्स
इन दोनों फोन्स की बॉडी पर आपको एक स्पेशल 3डी पार्टिकल डिजाइन देखने को मिलेगा। यह 7.46 मिमी मोटा और वजन में 186 ग्राम होगा। ये दोनों फोन्स हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में आपके साथ आएंगे। Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में सोनी IMX663 सेंसर के साथ आपको 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर मिलेगा।
इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। Vivo V29 में आपको 50MP का ISOCELL GN5 सेंसर मिलेगा। वहीं इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया जाएगा। इन दोनों ही फोन्स में आपको 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
लांच हुआ Vivo V29 Pro 5G फोन
आपको बता दें कि इस कंपनी ने अपने Vivo T2 Pro 5G फोन को बाजार में लांच कर दिया है। यह फोन Vivo T2 5G और T2x 5G की ही तरह है। इसको आप फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
इस फोन में आपको Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी जाती है। इसके अलावा इसमें पावरफुल बैटरी तथा बेहतरीन कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।