स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्दी ही अपना धांसू फोन लांच करने वाली है। जिसका नाम Vivo V30 है। इस फोन को हालही में गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इसी कारण इसके जल्दी ही बाजार में आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस फोन को नवम्बर के आखरी सप्ताह में या दिसंबर के शुरूआत में बाजार में लांच कर सकती है। आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्वालकॉम चिप पर करेगा काम
कुछ ही समय पहले पता लगा था कि वीवो कंपनी Vivo V30 और Vivo 30 Pro पर V2318 और V2319 जैसे संबंधित मॉडल नंबर्स के साथ काम कर रही है। अब Vivo V30 गीकबेंच की टेस्टिंग डेटाबेस पर नजर आया है। जहां से GPU परफॉर्मेंस का पता लगता है। IMEI डाटाबेस लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन ने वल्कन टेस्ट में 4167 स्कोर को हासिल किया है। बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार यह फोन क्वालकॉम चिप पर काम करेगा। जिसमें कंपनी Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट को शामिल कर सकती है। इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB तक की रैम भी दी जा सकती है।
एंड्रॉइड 14 पर करेगा रन
यह फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि SD7G3 में 2.63GHz पर चलने वाला एक हाई-परफॉर्मेंस कोर, 2.40GHz पर चलने वाले 3 परफॉर्मेंस कोर और 1.80GHz पर चलने वाले 4 एफिशिएंसी कोर इसमें शामिल किये गए हैं। इसके अलावा यह फोन Adreno 720 GPU से भी लैस होगा। हालांकि अभी Vivo V30 सीरीज की लांचिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
2024 की पहली तिमाही में आ सकता है फोन
आपको बता दें की वीवो ने चीन में Vivo S18 और Vivo S18 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। S18 में Snapdragon 7 Gen 3 और S18 Pro में Dimensity 9200 Plus चिपसेट होने की सभावना जताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि Vivo V30, S18 का नया वर्जन हो सकता है। जब की V30 Pro, V30 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। बताया जा रहा है कि वीवो वी30 सीरीज भारत में 2024 की पहली तिमाही में आ सकता है।