वीवो कंपनी आगामी दिनों में अपना Vivo Pad 4 Pro लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है की Vivo Pad 4 Pro टैबलेट में 12000 mAh की पावरफुल बैटरी हो सकती है। वीवो ने 2024 की साल की शुरुआत में अपने दो टैबलेट Vivo Pad 3 और Vivo Pad 3 pro लॉन्च किये थे। इसके बाद अब कंपनी Vivo Pad 4 Pro को लाने की तैयारी में लग चुकी है। इस टैबलेट में मिलने वाले फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। आइये Vivo Pad 4 Pro में मिलने वाले कुछ (संभवित) फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Vivo Pad 4 Pro Features

Vivo Pad 4 Pro टैबलेट में मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। जिसमे जानने मिला है की इसमें कंपनी 13 इंच की बिग डिस्प्ले देने वाली है। जो लैपटॉप से थोड़ी ही छोटी हो सकती है। इसके अलावा प्रोसेसर के बारे में भी खुलासा हुआ है इस टैबलेट में dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर हो सकता है। जो एक लेटेस्ट प्रोसेसर माना जा सकता है। यह प्रोसेसर टैब को हाई स्पीड और स्मूथ चलाने में हेल्प करेगा।

Vivo Pad 4 Pro Battery

Vivo Pad 4 Pro में मिलने वाली बैटरी भी लगभग कंफर्म हो चुकी है। इसमें कंपनी 11,790 mAh करीब करीब 12000 mAh की बैटरी देने वाली है। फिलहाल Vivo Pad 4 Pro टैबलेट के बारे में इतना ही खुलासा हुआ है। यह टैब कब तक लॉन्च होगा और प्राइस कितना रहने वाला है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन आगामी दिनों में Vivo Pad 4 Pro टैबलेट के बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है।