वीवो कंपनी के फोन पिछले काफी समय से भारत में ट्रेंड कर रहे है। क्योंकि कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इस कंपनी के आपको हाई रेट और बजट रेट दोनों रेंज में फोन देखने को मिल जाएगे। लेकिन आज हम वीवो ने हालही में लॉन्च किया Vivo X200 5G फोन के बारे में आपको बताने वाले है। आइये Vivo X200 5G फोन के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
Vivo X200 5G Disply
Vivo X200 5G में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.67 इंच की धांसू 2K OLED डिस्प्ले मिल जाती है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इस फोन में मिलने वाली डिस्प्ले काफी टिकाऊ और शानदार है। डिस्प्ले को 4500 निट्स पिक birghtenss तक बढाया जा सकता है। इस वजह से धुप में भी इसकी डिस्प्ले क्लियर दिखेगी।
Vivo X200 5G प्रोसेसर
अगर बात की जाए तो प्रोसेसर के बारे में तो इसमें कंपनी ने मिडियाटेक dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। प्रोसेसर के मामले में आपको इस फोन में देखने की जरूरत नही है। क्योंकि यह एक दमदार प्रोसेसर माना जा सकता है।
Vivo X200 5G Battery
इसमें आपको 5800 mAh की बैटरी मिल जाती है। जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
Vivo X200 5G Camera
कंपनी ने Vivo X200 5G फोन में SONY का 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा अन्य दो कैमरा भी 50 एमपी + 50 एमपी के दिए गये है। फोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जायेगा। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। यह फोन आपको 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ मिल जायेगा।
Vivo X200 5G price
Vivo X200 5G फोन की शुरूआती वेरिएंट की प्राइस 65,999 रूपये है। यह फोन आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर से आसानी से मिल जायेगा।