Vivo ने अपने बहुप्रतीक्षित एक्स200 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स—Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini—को लॉन्च कर दिया है। ये फोन शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ पेश किए गए हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख है 6000mAh तक की बैटरी।

चीन में लॉन्च होते ही इस सीरीज ने बाजार में तहलका मचा दिया है और 2 बिलियन युआन (लगभग 2360 करोड़ रुपये) की बिक्री दर्ज की है। तो चलिए अब आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं जिससे कारण इसको इतना ज्यादा पसंद किया जाता है।

iPhone जैसे फीचर्स के साथ दमदार प्रोसेसर

Vivo X200 Pro के 1TB वेरिएंट में सैटेलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा दी गई है, जो पहले Apple iPhone में देखी गई थी। यह Beidou सैटेलाइट कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही, Vivo X200 सीरीज में Dimensity 9400 चिपसेट का प्रोसेसर है, जो बेहतर प्रदर्शन और तेजी से काम करने की क्षमता रखता है। यह सीरीज 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आती है। सभी मॉडल्स Android 15 पर आधारित हैं और IP68/IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित हैं।

बेहतर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी

कैमरा की बात करें तो Vivo X200 और X200 Pro Mini में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि X200 Pro में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसे सैमसंग के सहयोग से विकसित किया गया है। इसके अलावा, ऑप्टिकल जूम की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे ज़ूम करने पर भी हाई-क्वालिटी फोटो मिलती है।

Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं X200 Pro में 6000mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। X200 Pro Mini में 5700mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत और लांच

Vivo X200 की शुरुआती कीमत 4299 युआन (लगभग ₹51,000) रखी गई है, जबकि X200 Pro की कीमत 5999 युआन (लगभग ₹71,190) और X200 Pro Mini की कीमत 4699 युआन (लगभग ₹55,750) है।