पिछले महीने वीवो ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Vivo X200 को चीन और मलेशिया में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स – Vivo X200, X200 Pro, और X200 Pro Mini उपलब्ध कराए गए हैं। अब कंपनी जल्द ही इस सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है।
भारत में इस सीरीज के लॉन्च से पहले एक नए मॉडल Vivo X200s को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं, जो स्मार्टफोन उत्साहियों के बीच खासा चर्चा में है। यहां हम आपको इस अपकमिंग स्मार्टफोन की संभावित खूबियों के बारे में बता रहे हैं।
Vivo X200s की खासियतें
सूत्रों के मुताबिक, Vivo X200s में MediaTek Dimensity 9400 Plus चिपसेट का उपयोग किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह नया प्रोसेसर Dimensity 9400 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है, जिसमें ज्यादा पावरफुल परफॉरमेंस के लिए अपग्रेड्स किए गए हैं। यह चिपसेट पहली बार इसी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा।
Vivo X200s में 6.67 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो कि LTPS OLED पैनल पर आधारित होगा। इस फोन में एक फ्लैट स्क्रीन डिजाइन के साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें, तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, वीवो के इस मॉडल में एक सिलिकॉन बैटरी दी जाएगी, जो बेहतर पावर बैकअप देने में सक्षम होगी।
Vivo X200 की फीचर्स पर एक नज़र
वहीं, Vivo X200 के बारे में बात करें तो इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 4500 निट्स ब्राइटनेस है। इस डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और 16 जीबी तक की रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित ओरिजिन 5 ओएस पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो Vivo X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 5800mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।