बजट फ्रेंडली कीमत में स्मार्टफोन तलाश रहे है तो Vivo Y28e आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस स्मार्टफोन की प्राइस पहले से कम ही है अब कंपनी इस पर ऑफर चला रही है। ऑफर में आप Vivo Y28e काफी सस्ते में खरीद सकते है। कंपनी Vivo Y28e में 5000 mAh की धाकड़ बैटरी ऑफर करती है। इसमें ग्राहकों को बड़ा 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। आइये Vivo Y28e पर मिल रही ऑफर और फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है।

Vivo Y28e Features

वीवो के Vivo Y28e में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करे तो 6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो 90 HZ रिफ्रेश रेट और 1612X720 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मिडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। एक बजट फ्रेंडली फोन में इतना अच्छा प्रोसेसर मिलना अपने आप में एक बड़ी बात मानी जा सकती है।

Vivo Y28e camera and Battery

Vivo Y28e में सेल्फी कैमरा 5MP का दिया गया है। जबकि बैक साइड ड्युअल कैमरा सेटअप है। जिसमे से रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज हो किया जा सकेगा। बात करे बैटरी की तो 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इस फोन की एक ख़ास बात यह भी है की यूजर्स को फेस अनलॉक सिस्टम मिलेगा। दरअसल सस्ते फोन में यह फीचर्स होता नही है लेकिन Vivo Y28e में यूजर्स को यह शानदार फीचर्स मिलेगा।

Vivo Y28e offer and  price

बात करे कीमत की तो 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 10,499 रूपये जबकि 4 जीबी 128 जीबी वेरिएंट की प्राइस 11,499 रूपये है। लेकिन एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है। इस फोन पर 9950 रूपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है आप चाहे तो मंथली 651 रूपये EMI पर भी Vivo Y28e खरीद सकते है।