वीवो आगामी दिनों में अपना Vivo Y29 5G फोन लॉन्च करने वाला है। कुछ महीनों पहले यानी की लगभग नवंबर महीने में वीवो कंपनी ने अपना शानदार फोन  Vivo Y300 5G फोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लेटेस्ट प्रोसेसर दिया है। अब कंपनी अपना एक और शानदार फोन Vivo Y29 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस फोन के लॉन्च होने के पहले इसमें मिलने वाली रैम और प्रोसेसर का खुलासा हो चूका है। इसके अलावा कुछ संभवित फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है। आइये Vivo Y29 5G फोन में मिलने वाले प्रोसेसर और रैम के बारे में जान लेते है। साथ साथ मिलने वाले कुछ संभवित फीचर्स के बारे में भी जानकारी देगे।

Vivo Y29 5G Listing

Vivo Y29 5G की लिस्टिंग से इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में खुलासा हो चूका है। Vivo Y29 5G फोन में कंपनी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर  देने वाली है। जो एक लेटेस्ट प्रोसेसर माना जा सकता है। इस फोन में मिलने वाला प्रोसेसर ग्राहकों को निराश नही करेगा। जबकि Vivo Y29 5G फोन में मिल रही रैम पर से भी पर्दा उठ चूका है। इस फोन में ग्राहकों को 8 जीबी रैम मिलने वाली है। एक स्मार्टफोन को हाई स्पीड और स्मूथ चलाने के लिए इतना प्रोसेसर और रैम काफी माना जा सकता है।

Vivo Y29 5G other Features

Vivo Y29 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स का कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फोन में 6.68 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। यह फोन स्टायलिश लुक के साथ पेश होगा। अगर बात करे बैटरी की तो 5500 mAh की 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी हो सकती है। इस फोन को IP64 रेटिंग के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है।