Vivo Y35m : विवो हमेशा से ही अपने स्मार्ट फोन और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है. ज्यादातर हर महा छह माह Vivo अपने नए नए स्मार्टफोन बाज़ार में उतरता रहता है. एक बार फिर से Vivo ने अपना एक नया मॉडल मार्केट में तूफान मचाने के लिए उतार दिया है. Vivo ने इस बार Vivo Y35m को लॉन्च किया है, लेकिन ये मॉडल भारतीय बाज़ार में नहीं बल्कि चीनी बाजार में उतारा गया है, जल्द ही इसे भारत के बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा. वीवो के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास चलिए विस्तार से जानते है और साथ ही ये भी जानते है की Vivo के इस लेटेस्ट Vivo फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स क्या क्या है.
Vivo Y35m फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Vivo के इस नए मॉडल की बात की जाएं हो इसमें आपको 6.51 इंच IPS LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी. जिसकी स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ( 720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन में है.
इस नए मॉडल के स्टोरेज के बात करें तो इस फोन को 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. वीवो के इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है.
बात अगर इस फोन को बैटरी बैकअप की करें तो इसमें आपको Vivo ने हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Vivo Y35m की कीमत
विवो की इस फोन की कीमत अलग अलग राम स्टोरेज के हिसाब से तय की गई है. अगर आप वीवो वाई35एम स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ खरीद रहे है तो इसकी कीमत 1399 युआन यानी लगभग (16,700) रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को खरीदेंगे तो आपको ये फोन 1,599 युआन यानी लगभग (19,100) रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को खरीदेंगे तो 1,699 युआन यानी लगभग (20,300) रुपये में मिलेगा.
जल्द ही Vivo इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी उतारने वाला है.