वीवो कंपनी के एक स्मार्टफोन की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही  है। जिसमे एक शख्स खोलते हुए पानी में वीवो का स्मार्टफोन डालता है लेकिन फोन का हाल जैसा था वैसा ही रहता है। उबलते हुए पानी से फोन को बाहर निकालने के बाद भी फोन मस्ती से चल रहा है। बताया जा रहा है की यह फोन वीवो कंपनी का है लेकिन कौनसा मॉडल्स है इस बारे में कोई जानकारी नही दी गई है। वीवो के इस फोन को देखते हुए एप्पल भी शौक में है।

वायरल वीडियो को भर भर के मिले कमेंट

वीवो के इस वायरल वीडियो को भर भर के कमेंट मिल रहे है। हालांकि यह वीडियो कितने हद तक सही है इसका खुलासा नही हुआ है। कुछ लोग इस वीडियो को फैक मान रहे है। लोगो का मानना है की उबलते हुए पानी में फोन डालने से बैटरी फट सकती है। लेकिन वायरल वीडियो में ऐसा कुछ देखने को नही मिला। साथ साथ कुछ लोग तो पानी की जगह ऑयल बता रहा है। कुछ लोगो का मानना है की फोन को ऑयल में फ्राय किया जा रहा है। कमेंट में कुछ लोगो ने तो बताया की यह फोन वाटरप्रूफ नही बल्कि ऑयल प्रूफ है।

instagram पर हुआ पोस्ट

दरअसल इस वीडियो को instagram पर fixmmobile0786 अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। जिसे लाखो ने लोगो ने देख लिया है और इस वीडियो पर लोगो के भर भर के फनी कमेंट आ रहे है।