साल 2024 खत्म होकर कल 2025 की शुरुआत होने वाली है। 1 जनवरी 2025 से देश भर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलने वाला है। जैसे की बैंक के कुछ नियम में बदलाव होगा इसके अलावा शेयर मार्केट में भी कुछ नियमों में बदलाव होने वाले है। यह सभी तो ठीक है लेकिन अब WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है। WhatsApp का उपयोग आज के समय में अधिकतर लोग करते है। लेकिन 1 जनवरी से कुछ स्मार्टफोन में WhatsApp एप्स बंद होने वाला है। अगर आपके पास भी ऐसा स्मार्टफोन है तो WhatsApp एप्स आपमें भी सपोर्ट नही करेगी। आखिरकार कंपनी ऐसा क्यों कर रही है और किन किन स्मार्टफोन में से WhatsApp को हटा दिया जायेगा। आइये जान लेते है।
क्यों काम नही करेगा WhatsApp?
दरअसल WhatsApp को सिक्योर बनाने के लिए टाइम टाइम पर इसको अपग्रेड किया जाता है। आपने भी WhatsApp होगा तो आप उसे अपडेट करते होगे। लेकिन अभी भी कुछ पुराने स्मार्टफोन है जिसमे नया वाला अपडेटेड WhatsApp सपोर्ट नही करता है। जब पुराने फोन नए अपडेट्स के काबिल नही रहते है तो तब WhatsApp ऐसे पुराने फोन पर से हटा दिया जाता है। जो फोन पुराने aendroid 4.0 (Kitkat) पर चल रहे है ऐसे फोन से WhatsApp का सपोर्ट 1 जनवरी 2025 से हटा दिया जायेगा। WhatsApp का यह नियम पुराने स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों में लागू होने वाला है।
इस फोन में नही चलेगा WhatsApp
1 जनवरी 2025 से Samsung Galaxy S3, Motorola Moto G, HTC One X, और Sony Xperia Z जैसे पॉपुलर डिवाइस से WhatsApp हटा दिया जायेगा। इसके अलावा सैमसंग के कुछ फोन Samsung Galaxy Note 2 और Samsung Galaxy S4 Mini में से भी WhatsApp हट जायेगा। मोटोरोला के Motorola Razr HD और Moto E 2014 डिवाइस में वॉट्सऐप चलना बंद हो जायेगा।
अगर आप के पास यह सभी डिवाइस है तो वॉट्सऐप ऐसे डिवाइस में चलने बंद हो जाएगा। ध्यान रहे की Android KitKat के बाद के वर्जन में वॉट्सऐप चलेगा।